सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पिछले कुछ दिनों में बीजेपी नेता गौरव भाटिया और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली। यह नोकझोंक विश्व कप मुकाबलों में भारतीय प्रशंसकों के व्यवहार को लेकर थी। पाकिस्तानी हिंदू दानिश कनेरिया ने एक भारतीय मुस्लिम पत्रकार को उनके ‘शर्मिंदा महसूस करने’ वाली पोस्ट की आलोचना की थी।

महिला पत्रकार ने विश्व कप मुकाबलों के दौरान भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के व्यवहार की निंदा करते हुए रविवार 22 अक्टूबर को एक पोस्ट किया था।भारतीय पत्रकार ने लिखा था, ‘विश्व कप मुकाबलों के दौरान कई क्रिकेट प्रशंसकों का निंदनीय व्यवहार, एक भारतीय के रूप में मुझे शर्मिंदा महसूस कराता है। खेल के प्रति यह क्षुद्र, असुरक्षित और बहुसंख्यकवादी दृष्टिकोण उस भारत का प्रतीक है जिसे मोदी-आरएसएस ने पिछले दिनों बनाया है। क्रिकेट का खेल लोगों को एक साथ लाने के लिए था।’

भारतीय होने पर शर्म आ रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आ जाएं

इस पर दानिश कनेरिया ने लिखा, ‘अगर आपको भारतीय होने पर शर्म आ रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आ जाएं। भारत को आप जैसे लोगों की जरुरत नहीं है। मुझे यकीन है कि भारत में कई लोग इस यात्रा को प्रायोजित करके खुश होंगे।’

गौरव भाटिया ने किया हस्तक्षेप

यह तीखी नोकझोंक एक बड़े विवाद में बदल गई, क्योंकि कई यूजर्स ने मुस्लिम पत्रकार के ‘भारत विरोधी ट्वीट’ पर टिप्पणी की और पत्रकार ने कहा कि कनेरिया ने उनके खिलाफ ‘लिंच मॉब’ को उकसाया। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हस्तक्षेप किया। गौरव भाटिया ने कहा कि वह महिला पत्रकार के साथ खड़े रहेंगे क्योंकि वह एक साथी भारतीय हैं।

पहले अपना घर ठीक करें दानिश कनेरिया: गौरव भाटिया

गौरव भाटिया ने कहा, ‘मिस्टर दानिश कनेरिया, अच्छा होगा अगर आप पहले अपना घर ठीक करें। आरफा ने हमारे देश की आलोचना की, ग़लत है, लेकिन हमारा रिश्ता उस धर्म से परिभाषित नहीं होता जिसे हम मानते हैं, बल्कि उस देश से परिभाषित होता है जिसे हम प्यार करते हैं, हमारा भारत। यहां तक कि बहुत कम समानताएं होने के बावजूद मैं हम दोनों के समान विचारधारा के बजाय एक साथी भारतीय के साथ खड़ा होने का फैसला करता हूं।’

गौरव भाटिया ने आगे लिखा, ‘यह निश्चित रूप से हर नागरिक को यह दिखाने में मदद करेगा कि हमारे देश के लिए प्यार का बंधन हमेशा से धर्म के बंधन से अधिक मजबूत होना चाहिए। कभी भी किसी भारतीय साथी को परेशान करने की हिम्मत न करें, अन्यथा आप भी क्रिकेट गेंद की तरह मैदान से बाहर कर दिए जाएंगे।’

गौरव भाटिया ने मुस्लिम महिला पत्रकार पर भी कसा तंज

हालांकि, इसके बाद गौरव भाटिया ने महिला पत्रकार पर भी तंज कसा। गौरव भाटिया ने लिखा, ‘कहावत है ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का,’ इनके जैसे लोग इतने जहर से भरे हुए हैं कि उन्हें पाकिस्तान से निमंत्रण मिलने लगे हैं, यहां तक कि पाकिस्तानी भी कहते हैं कि इन जहरीले लोगों को भारत से प्यार नहीं है। विचार करें, आत्ममंथन करें और विचार करें कि उन्हें आपकी निष्ठा पर सवाल उठाने का मौका किसने दिया?’

Also Read