पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने पहले ही मैच में 151 रन की पारी खेलकर अपनी जबरदस्त फॉर्म का परिचय दिया। पाकिस्तान का दूसरा लीग मैच इस टूर्नामेंट में 2 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा और इस मैच में बाबर आजम के पास बतौर कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बाबर आजम अगर भारत के खिलाफ 6 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान वनडे में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
बाबर आजम के पास किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के लीग मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम 6 रन बनाते ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे फॉर्मेट में अब तक 30 पारियों में 1994 रन बनाए हैं और वह 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं। अगर भारत के खिलाफ वह 6 रन बना लेते हैं तो वह 31 पारियों में वनडे में बतौर कप्तान 2000 रन पूरे कर लेंगे जबकि विराट कोहली ने क्रिकेट के इस प्रारूप में बतौर कप्तान 36 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे।
बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ बुधवार को एशिया कप में अपने वनडे क्रिकेट करियर का 19वां शतक लगाया था और उन्होंने इस प्रारूप में सबसे तेज 19 शतक लगाने का काम सिर्फ 102 पारियों में किया जबकि हाशिम अमला ने 104 पारियों जबकि विराट कोहली ने 124 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। बाबर आजम की इस पारी के दम पर नेपाल को पाकिस्तान ने 238 रन से हराने में सफलता अर्जित की थी और एशिया कप में किसी टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी जीत रही थी।
बाबर आजम ने इस मैच में जीत हासिल करने के बाद कहा था कि भारत के खिलाफ मैच से पहले यह अच्छी तैयारी थी और इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा। हम हर मैच में अपना सौ फीसदी देना चाहते हैं और आशा करते हैं कि भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस मैच में बाबर आजम के अलावा इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली थी जबकि मो. रिजवान ने 44 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। नेपाल की टीम इस मैच में 23.4 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए थे।