India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मैदान पर उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। हालांकि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में 4 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन कोलंबो में उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह बाबर आजम की टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में शायद कामयाब रहें।
पिछले तीन वनडे में कोलंबो में कोहली ठोक चुके हैं शतक
कोलंबो में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है और यह बात उनके अब तक के आंकड़े साबित करते हैं। किंग कोहली ने इस मैदान पर अब तक वनडे में खेली 8 पारियों में 103.80 की औसत के साथ अब तक 519 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस मैदान पर खेले पिछले तीन वनडे मैचों में शतक लगाए हैं। कोहली ने यह तीनों शतक श्रीलंका के खिलाफ ही लगाए हैं। उन्होंने कोलंबो में पिछले तीन वनडे मैचों में 110, 131, 128 रन बनाए हैं। इन तीन पारियों में वह दो बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। अब उनका ऐसा आंकड़ा पाकिस्तान को डराने के लिए काफी है।
वनडे क्रिकेट में कोहली का श्रीलंका की धरती पर प्रदर्शन
श्रीलंका की धरती पर वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के प्रदर्शन पर निगाह डालें तो यह अब तक काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने श्रीलंका में खेले 25 वनडे मैचों की 24 पारियों में 45.15 की औसत के साथ 903 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस मैचों में अब तक 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 131 रन रहा है। कोहली अगर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अगर 97 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में श्रीलंका की धऱती पर अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।