India vs Pakistan, Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को रविवार को एशिया कप 2023 में सुपर 4 का पहला मैच खेलना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी की अच्छी लेंथ गेंदों पर नजर रखने की जरूरत है और उससे बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पारी की शुरुआत में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को शाहीन की फुल-लेंथ गेंदों से लीग मैच के दौरान हैरान थे, लेकिन जब बारिश की वजह से कुछ देर के लिए खेल रुक गया और उसके बाद जब शाहीन ने अपनी लेथ वापस खींच ली तो दोनों उनका मुकाबला करने में असफल रहे थे।

भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी लेंथ गेंद पर नजर रखने की जरूरत

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में शाहीन अफरीदी बनाम भारत के शीर्ष बल्लेबाजों के बीच दिलचस्प मुकाबला था। शुरुआती चरण में दो स्पैल थे जिसमें पहले बारिश के आने से पहले का था और फिर दूसरा बारिश के आने के बाद। बारिश के बाद शाहीन अफरीदी उसी तरह की गेंदबाजी कर रहे थे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वह पिच पर आगे की ओर गेंदबाजी कर रहे थे इसके अलावा गेंद को अंदर की तरफ लाने की साथ ही स्विंग कराने की कोशिश भी कर रहे थे। इस लेंथ की गेंद को गिल और रोहित शर्मा काफी अच्छी तरह से खेल रहे थे।

मांजरेकर ने आगे कहा कि इसके बाद बारिश हुई और वकार यूनिस जो मेरे साथ कमेंट्री कर रहे थे उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी लेंथ थोड़ी पीछे कर लेनी चाहिए या फिर थोड़ी छोटी करनी चाहिए। वहीं बारिश के बाद शाहीन ने अपनी लेंथ में बदलाव किया और उस पर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों आउट हो गए। भारतीय खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा शाहीन की लेंथ ने परेशान किया और पिच पर जो मूवमेंट हुई थी उससे भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशानी हुई। संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को इस तरह की गेंद के लिए तैयारी करने की जरूरत है जिसमें शाहीन अफरीदी की मुख्य स्विंग गेंद भी है।