India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी जितना ही अच्छा है। भारत श्रीलंका के कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 में सुपर 4 का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है।

भारत का पेस अटैक पाकिस्तान जितना मजबूत

संजय बांगड़ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि भारत का पेस अटैक पाकिस्तान के पेस अटैक जितना ही अच्छा है। पाकिस्तान की पेस तिकड़ी शाहीन अफरीदी, हैरिस राऊफ और नसीम शाह इस वक्त एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इसमें हैरिस राऊफ ने सबसे ज्यादा 9 विकेट जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 7-7 सफलता अर्जित की है।

संजय बांगड़ ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास शाहीन, नसीम और हैरिस हैं तो आपके पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। अगर आप मैन टू मैन भी देखें तो हमारी गेंदबाजी आक्रमण भी वैसी ही नजर आती है जिस तरह की पाकिस्तान की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने लीग मैच में जब 260-270 का स्कोर किया था तब वह स्कोर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए भी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि वहां पर गेंदबाजों को विकेट से मदद थी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग मैच में 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे जिसमें टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाजों पर पाकिस्तान के पेस गेंदबाज हावी रहे थे। इस मैच को बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया गया था। अब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर यानी रविवार को मैच खेलना है। पाकिस्तान सुपर 4 में अपना पहला मैच जीत चुका है जबकि भारत का यह पहला मैच होगा तो वहीं पाकिस्तान का यह दूसरा मुकाबला होगा।