India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: एशिया कप 2023 में जब भारत-पाकिस्तान का लीग मुकाबले में आमना-सामना हुआ था तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था, लेकिन सुपर 4 मुकाबले में उन्होंने अपनी रणनीति पूरी तरह से बदल डाली। पहले उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का धैर्यपूर्वक सामना किया और जब उनकी आंखें मैदान पर पूरी तरह से जम गई फिर रोहित का वह रूप दिखा जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का 50वां अर्धशतक रहा।

रोहित शर्मा ने 42 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अर्धशतक 42 गेंदों पर पूरा किया और उन्होंने इस मैच में शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 100 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी की। रोहित ने इस मैच में बाबर आजम की टीम के खिलाफ 49 गेंदों पर 4 छक्के औ 6 चौकों की मदद से 56 रन की बेहतरीन पारी खेली और कैच आउट हुए। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उन्होंने छठी बार 50 प्लस की पारी खेली।

एशिया कप में 9वीं बार खेली 50 प्लस की पारी

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन की पारी खेली और एशिया कप में यह 9वां मौका था जब उन्होंने 50 प्लस की पारी खेलने में सफलता हासिल की। एशिया कप में भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर के साथ वह सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं जबकि इस मामले में ओवरऑल कुमार संगकारा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 12 बार ऐसा कमाल किया था।

एशिया कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

12- के संगकारा
9 – रोहित शर्मा<br>9 – सचिन तेंदुलकर
9 – सनथ जयसूर्या
8 – विराट कोहली

बतौर ओपनर रोहित ने जड़ा 36वां अर्धशतक

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां अर्धशतक लगाया, लेकिन बतौर ओपनर यह वनडे क्रिकेट में उनका 37वां अर्धशतक रहा। रोहित शर्मा ने अब तक बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में 159 पारियों में 28 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।

पिछली 7 पारियों में रोहित ने 5वीं बार खेली 50 प्लस की पारी

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिछली 7 पारियों में 5वीं बार 50 प्लस की पारी खेली। उन्होंने पिछली सात पारियों में क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर 103,80,57,12,11,74,56 रन की पारी खेली है।