India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ओपनर बल्लेबाज व कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही छक्का लगाकर वह कमाल कर दिया जो वनडे क्रिकेट में इससे पहले किसी ने भी नहीं किया था। सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए जबकि पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने फेंका।
रोहित शर्मा ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से स्ट्राइक रोहित शर्मा ने ली जबकि पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी के लिए कप्तान बाबर आजम ने गेंद शाहीन अफरीदी को थमा दी। पहले ओवर में रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला और शाहीन ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। इसके बाद इस ओवर के अगली चार गेंदों पर शाहीन अफरीदी रोहित शर्मा पर भारी रहे और हिटमैन एक भी रन नहीं बना पाए। यानी रोहित शर्मा पहली पांच गेंदों पर अपना खाता नहीं खोल पाए, लेकिन इसके बाद यानी पहले ओवर की छठी गेंद पर उन्होंने बेहतरीन छक्का लगा दिया और अपना खाता सिक्स के साथ खोला।
3 ओवर में शाहीन ने दिए 31 रन
इस मैच में एक बार फिर से शाहीन अफरीदी और भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों के बीच मुकाबला देखने को मिला। हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाज शाहीन को बिल्कुल भी बख्शने की मूड में नहीं दिख रहे थे। शाहीन के पहले तीन ओवर में ही भारतीय बल्लेबाजों ने 31 रन जुटा लिए और इसके बाद वह फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए और उनके हाथ में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा, लेकिन पहले तीन ओवर में वह जिस तरह से पिटे उसे देखकर यही लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज उनके खिलाफ पूरी तैयारी के साथ आए हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।