India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए जिसमें 4 शानदार छक्के भी शामिल थे। इन चार छक्कों की वजह से रोहित शर्मा ने शाहीद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे की सबसे ज्यादा पारियों में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए और वनडे क्रिकेट में यह 28वां मौका था जब उन्होंने किसी पारी में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 27 पार ऐसा किया था, लेकिन अब रोहित शर्मा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और वनडे में सबसे ज्यादा पारियों में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने।

वनडे में सबसे ज्यादा पारियों में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 25 बार ऐसा कमाल किया था जबकि सनथ जयसूर्या ने ऐसा 19 बार किया था तो वहीं एबी डिविलियर्स और इयोन मोर्गन ने ऐसा 18-18 बार किया था।

वनडे की सबसे ज्यादा पारियों में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

28 – रोहित शर्मा
27 – शाहिद अफरीदी
25 – क्रिस गेल
19 – सनथ जयसूर्या
18- एबी डिविलियर्स
18 – इयोन मोर्गन

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला रविवार को पूरा नहीं खेला जा सका और बारिश के कारण उसे रद कर दिया गया। अब दोनों देशों के बीच यह मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा। पहले दिन भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे और अब रिजर्व डे यानी सोमवार को खेल दोबारा यहीं से शुरु किया जाएगा। भारत की तरफ से पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर विराट कोहली नाबाद 8 रन जबकि केएल राहुल नाबाद 17 रन बनाकर मौजूद थे।