Virat Kohli vs Gautam Gambhir, India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में शनिवार को तीसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धराशाई हो गई और विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। कोहली, रोहित और गिल तो इसमें बोल्ड आउट हुए। रोहित ने इस मैच में 11 तो वहीं कोहली ने 4 जबकि गिल ने 10 तो श्रेयस ने 14 रन की पारी खेली।
गंभीर ने कोहली के शॉट को बेकार करार दिया
शीर्ष क्रम तो पाकिस्तान के खिलाफ विफल रहा, लेकिन विराट कोहली ने जिस तरह का शॉट खेला उसे लेकर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सवाल खड़े कर दिए। कोहली ने इस मैच में शाहीन अफरीदी की एक बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट पर टकरा गई। कोहली के इस शॉट सेलेक्शन पर गंभीर ने सवाल खड़े कर दिया और उनकी जमकर आलोचना कर दी। गंभीर ने कहा कि यह एक बेकार शॉट था और इसके पीछे कोहली की कोई सोच नहीं थी।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि वह कुछ भी नहीं था, ना आगे ना पीछे। मुझे लगता है कि यह बहुत कैजुअल था। जब आप शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हैं तो आपको कुछ ऐसा ही मिलता है। आपको पता नहीं लगता कि उनकी गेंद पर आगे जाना है या फिर पीछे आना है। विराट कोहली के इस शॉट के बारे में गंभीर से चर्चा के दौरान पूर्व पाकिस्तानी पेसर वकार यूनिस ने भी अपनी राय दी।
वकार यूनिस ने कहा कि विराट कोहली थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और अंदरूनी किनारा लेकर गेंद बल्ले पर नहीं आई और शायद थोड़ी नीची भी रही, लेकिन गेंद की लंबाई बदलने का श्रेय पूरी तरह से शाहीन अफरीदी को जाता है। आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के सभी 10 विकेट लिए जिसमें शाहीन अफरीदी को 4 जबकि नसीम शाह और हारिस राऊफ 3-3 विकेट लिए।