पाकिस्तान ने हमेशा ही विश्व स्तरीय गेंदबाज पैदा किए हैं। इस टीम में अभी शाहीन अफरीदी, हैरिस राऊफ और नसीम शाह के रूप में बेहतरीन तिकड़ी मौजूद है जो आधुनिक क्रिकेट में बेस्ट पेस अटैक में से एक है। वहीं इस टीम के पास मो. रिजवान के रूप में बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज भी मौजूद है।
इस टीम की बल्लेबाजी भी काफी संतुलित दिखती है जिसमें 50 के अधिक की औसत के साथ रन बनाने वाले बाबर आजम और इमाम-उल-हक मौजूद हैं। इसके अलावा टीम में शादाब खान और मो. नवाज जैसे ऑलराउंडर हैं जो टीम को पूरी तरह से संतुलित बनाते हैं।
भारत के खिलाफ हारने के बाद भी नहीं बदलें प्लेइंग इलेवन
इन सबकी तरफ इशारा करते हुए पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने मैन इन ग्रीन से आग्रह किया है कि अगर शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें हार भी मिलती है तो उन्हें अपना अंतिम एकादश बनाए रखना चाहिए और इसमें कोई फेर-बदल नहीं करनी चाहिए।
रज्जाक ने जीईओ सुपर के साथ बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से संतुलित है। आपको पास मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं साथ ही टीम के पास पेस और स्पिन अटैक भी बेहतरीन है। कुल मिलकर यह सबसे बेहतरीन संयोजन है। भले ही हम भारत के खिलाफ मैच हार जाएं, लेकिन आपको मौजूदा टीम में बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपकी सबसे अच्छी टीम है।
पाकिस्तान की टीम ने इस साल वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस टीम ने अब तक खेले 12 वनडे मैचों में 9 में जीत हासिल की है जबकि 3 में उसे हार मिली है। इसमें से 5 मैच पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते थे जबकि 3 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ तो वहीं एक मैच नेपाल के खिलाफ जीता था।