पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। वनडे प्रारूप में दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक-दूसरे से भिड़ेंगे। आखिरी बार जब दोनों टीमों के बीच वनडे मैच वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था तब रोहित शर्मा ने 140 रन की शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी थी और भारत को इस मैच में जीत मिली थी।
हालांकि रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच वनडे वर्ल्ड कप में खेली थी, लेकिन एशिया कप की अगर बात की जाए तो भारत की तरफ से इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने यह कमाल 18 मार्च 2012 को मीरपुर में किया था और उस मैच मे 183 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।
विराट कोहली ने खेली थी 183 रन की विध्वंसक पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में 18 मार्च 2012 को लीग मैच खेला गया था। डे-नाइट खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने ऐसी बल्लेबाजी की थी कि पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी और इस टीम को हार मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और मो. हफीज के 105 रन और नासिर जमशेद के 112 रन की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 47.5 ओवर में 4 विकेट पर 330 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का कमाल किया था। यही नहीं यह उनके वनडे क्रिकेट करियर की भी बेस्ट पारी साबित हुई थी। इस मैच में विराट कोहली ने 148 गेंदों पर एक छक्का और 22 चौकों की मदद से 183 रन बनाए थे। कोहली को उनकी इस पारी के लिए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली और सहवाग ने लगाया है शतक
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले दो बल्लेबाजों में विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं। कोहली ने साल 2012 में यह कमाल किया था तो वहीं सहवाग ने 2008 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी और 95 गेंदों पर 119 रन बनाए थे।
INDvsPAK एशिया कप मैचों में भारत के लिए शीर्ष स्कोरर
1984 – एस खन्ना, 56 रन (72 गेंद)
1988 – मोहिंदर अमरनाथ, 74* रन (122 गेंद)
1995 – नवजोत सिंह सिद्धू, 54 रन (81गेंद)
2000 – अजय जडेजा, 93 रन (103 गेंद)
2004 – सचिन तेंदुलकर, 78 रन (103 गेंद)
2008 – वीरेंद्र सहवाग, 119 रन (95 गेंद)
2008 – एमएस धोनी, 76 रन (96 गेंद)
2010 – गौतम गंभीर, 83 रन (97 गेंद)
2012 – विराट कोहली, 183 रन (148 गेंद)