मौजूदा एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा क्लैश से पहले, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ बातचीत करते देखा गया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने 19वें ओवर में हैरिस राऊफ की गेंद पर दो जबरदस्त छक्के लगाए थे और भारत को जीत के लक्ष्य के करीब पहुंचाने में मदद की थी। इस मैच में भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी।

कोहली व राऊफ मिले गले

हैरिस राऊफ ने कहा था कि उनकी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाना सिर्फ विराट कोहली के लिए ही संभव था। उस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ी अब जाकर भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले मैच से एक दिन पहले कैंडी में मिले। कैंडी में जब दोनों खिलाड़ी मिले तब एक बड़ी मुस्कान के साथ एक-दूसरे का अभिवादन किया और गले मिले। दोनों का इस तरह से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कैंडी में इस मैच से पहले दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन था और इसी दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले। कोहली प्रैक्टिस के बाद शाहीन अफरीदी और शाबाद खान से भी मिले।

पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2023 में अपनी शुरुआत शानदार तरीके से की और पहले ही मुकाबले में नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से हराया था। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 151रन की पारी खेली थी जबकि इफ्तिखार अहमद ने अपना पहला नाबाद वनडे शतक लगाया। अब मैन इन ग्रीन इस जीत के बाद भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त होगा।

भारत की बात करें तो श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मध्यक्रम का यह भारतीय बल्लेबाज इंजरी वजह से लंबे वक्त से टीम से बाहर था और उनकी वापसी से नंबर चार का मामला सुलझने की संभावना है। वहीं केएल राहुल पहले दो मैचों से बाहर हैं ऐसे में इशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल के होने की वजह से इशान किशन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह कुछ पक्का नहीं है। अगर वह ओपनिंग करते हैं तो पूरा टीम कांबिनेशनल बदल सकता है। वैसे वह पांच नंबर पर खेल सकते हैं जिसकी उन्हें आदत नहीं है और यह भारतीय टीम प्रबंधन के लिए एक समस्या है।