India vs Pakistan Super Fours, Match 2 Playing 11, Dream 11 Prediction: भारत और पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले में एक-दूसरे के सामने फिर से 21 सितंबर यानी रविवार को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। लीग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था और सलमान आगा की टीम हर डिपार्टमेंट में भारत के सामने फीकी नजर आई थी।
हर्षित-अर्शदीप की हो सकती है छुट्टी
भारत ने ओमान के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे और जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों की फिर से टीम में वापसी हो सकती है। वहीं ओमान के खिलाफ अंतिम ग्यारह में जगह बनाने वाले अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की पाकिस्तान के खिलाफ छुट्टी हो सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस बात की संभावना है कि भारत उसी टीम के साथ उतरेगी जिस टीम के साथ सूर्यकुमार यादव लीग मैच में उतरे थे। यानी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में बुमराह के साथ हार्दिक पंड्या नजर आ सकते हैं जबकि टीम में तीन स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत फिर से 8वें नंबर तक अपने बल्लेबाजों को रखेगा और इससे टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई भी रहेगी। भारत के पाकिस्तान को दुबई में आजमा लिया था और अब उसे दोबारा इस टीम को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। पाकिस्तान की बात करें तो ये टीम लगातार एक बेहतरीन स्पिन अटैक के साथ मैदान पर उतर रही है और दुबई की पिच को देखते हुए पाकिस्तान उसी रणनीति पर आगे बढ़ता नजर आ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।