सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। महान बल्लेबाज के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह जितने अच्छे क्रिकेटर थे उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान में काफी क्रिकेट खेला है। उनके कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं। इनमें से एक इंजमाम उल हक भी हैं। इंजमाम उल हक की गिनती भी काफी सौम्य क्रिकेटर्स में की जाती है। उनकी और भारतीय क्रिकेटर्स की दोस्ती को लेकर कई कहानियां चर्चा में रही हैं। ऐसी ही एक घटना का हम यहां जिक्र करेंगे।
राणा नावेद उल हसन ने एक शो में सचिन तेंदुलकर की काफी तारीफ की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक एकदिवसीय मैच का जिक्र किया। वह मैच उत्तर प्रदेश के कानपुर में 15 अप्रैल 2005 को खेला गया था। पाकिस्तान ने वह मैच 47 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया था। शाहिद अफरीदी ने उस मैच में 10 चौके और 9 छक्के की मदद से 46 गेंद में 102 रन की पारी खेली थी।
एक ही रन बना पाए थे सचिन तेंदुलकर
वहीं, भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर एक, वीरेंद्र सहवाग 5 रन ही बना पाए थे। दोनों ही भारतीय दिग्गजों को राणा नावेद उल हसन ने ही पवेलियन की राह दिखाई थी। एमएस धोनी भी सिर्फ 11 रन की पारी खेल पाए थे। हालांकि, कप्तान राहुल द्रविड़ 115 गेंद में 86 रन बनाने में सफल रहे थे।
नावेद उल हसन ने लिया था सचिन का विकेट
मैच की घटना के बारे में राणा नावेद उल हसन ने बताया, ‘मैंने उस मैच में सचिन तेंदुलकर को आउट किया था। विकेट के पीछे कामरान अकमल ने उनका कैच पकड़ा था, बहुत हल्का सा किनारा लगा था। तो मैंने जज्बात में आकर… अपील करते करते जब सचिन तेंदुलकर को क्रास किया तो मैंने कहा कि इतना बड़ा आउट है। खड़े हो गए यार। बेईमानी कर रहे हो??’
इंजमाम ने नावेद से कहा- सचिन को सॉरी बोलो
नावेद उल हसन ने कहा, ‘यह कहकर मैं आगे बढ़ गया। पहली स्लिप पर इंजी भाई (इंजमाम उल हक) खड़े थे। उनसे जब हाथ मारकर मैंने विकेट लेने की खुशी जाहिर की तो उन्होंने मुझसे पहले पूछा कि आपने उनको (सचिन तेंदुलकर) को क्या कहा है? मैंने कहा कि इंजी भाई कुछ नहीं कहा। बस इतना ही कहा कि इतना बड़ा एज है, ऐसे खड़े हुए हो।’
नावेद ने बताया, ‘इतना सुनते ही इंजी भाई ने कहा कि जाओ वापस, अभी जाओ और उनको सॉरी बोलो। तुम्हें पता है कि कितना महान खिलाड़ी है। फिर मैं भागा, सचिन तब तक सर्कल से बाहर नहीं निकले थे। मैंने उनको रोका। कहा- सॉरी, आई एम वेरी सॉरी।’
नावेद ने सचिन तेंदुलकर से मांगी माफी
राणा ने बताया, ‘सचिन से मैं बोला कि मैंने एक्साइटमेंट में जो कुछ कहा उसके लिए माफी मांगता हूं। प्लीज माफ कर दीजिए। इस पर सचिन ने सिर्फ इतना ही कहा- इट्स ओके। कोई बात नहीं। मेरे कहने का मकसद यह था कि सचिन जितने महान खिलाड़ी थे, उतने ही अच्छे इंसान हैं।’