IND vs NZ 2nd test match: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 99 रन बनाए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी के दौरान कई बार ऐसा लगा कि वो असहज महसूस कर रहे हैं। अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदेहास्पद है।

अजीत अगरकर ने ये जिम्मेदारी अब रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को दे दी है कि वो जो ठीक समझें वही करें। यानी अगर इन दोनों को लगेगा कि पंत ठीक हैं तो ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाएगा। अब सवाल ये है कि अगर दूसरे टेस्ट मैच से ऋषभ पंत बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह कौन खिलाड़ी लेगा, हालांकि इसके लिए दो दावेदार टीम में हैं।

कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह

ऋषभ पंत अगर दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए टीम इंडिया के पास पहला विकल्प ध्रुव जुरैल हैं जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी। वहीं टीम इंडिया के पास केएल राहुल के रूप में दूसरा विकल्प भी है। अगर ध्रुव जुरैल को पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में लाया जाता है तो इसके बाद सरफराज खान को टीम से बाहर करना पड़ सकता है क्योंकि शुभमन गिल टीम में आ जाएंगे, लेकिन अगर रोहित शर्मा केएल राहुल से विकेटकीपिंग करवाते हैं तो इससे भारत को फायदा ये होगा कि सरफराज खान टीम में बने रह सकते हैं।

सरफराज खान अच्छी लय में हैं और कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 150 रन बनाए थे और वो दूसरे टेस्ट में भारत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं क्योंकि भारत को इस टेस्ट में किसी भी तरह से वापसी करनी होगी। सरफराज जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसके बाद टीम इंडिया को पंत की कमी ज्यादा महसूस नहीं होगी। अब रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर भारी दवाब होगा कि वो किस तरह की रणनीति बनाकर दूसरे टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ उतरते हैं क्योंकि पहला टेस्ट जीतने के बाद कीवी टीम पूरे उत्साह में है और वो कोशिश करेगा कि दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को जीतें और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत करें।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (ऋषभ पंत के नहीं खेलने की स्थिति में)

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप।