न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निर्भर रहने वाली है। वैसे भी हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने निचले क्रम पर बल्लेबाजी की समस्या आ खड़ी हो गई है। हालांकि टीम में सूर्यकुमार और इशान किशन जरूर हैं और दोनों में से कोई एक हार्दिक के विकल्प हो सकते हैं, लेकिन रोहित और विराट को पूरी जिम्मेदारी के साथ ऊपर खेलना ही होगा। वैसे भी टीम इंडिया को पिछले चार मैचों में जो जीत मिली है उसमें रोहित और विराट की बल्लेबाजी का भी बड़ा योगदान रहा है।

कीवी के खिलाफ रोहित ने 2 तो कोहली ने लगाए हैं 5 शतक

विराट कोहली और रोहित शर्मा शायद अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और उन दोनों की कोशिश होगी कि इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही रहे और इसके लिए टीम की जीत का जो लय बना है उसे बनाए रखना जरूरी है और इसमें सबसे बड़ी बाधा न्यूजीलैंड की टीम है जो कमाल का खेल रही है। टीम के कप्तान केन चोटिल हैं, लेकिन इसके बावजूद इस टीम का प्रदर्शन उच्च स्तर का रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को अपना बेस्ट देना होगा वह भी तब जब हार्दिक के नहीं होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजी की धुरी हैं और इन दोनों को कीवी टीम के खिलाफ सावधानी से खेलते हुए बड़ा स्कोर करना होगा। इन दोनों की बात करें तो वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन रोहित शर्मा के मुकाबले अब तक काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 29 मैचों की 29 पारियों में 55.11 की शानदार औसत के साथ 1433 रन बनाए हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ वनडे में 5 शतक लगाए हैं और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 154 रन है।

रोहित शर्मा की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया है। हिटमैन ने अपने वनडे करियर में अब तक 27 मैचों की 25 पारियों में 37.04 की औसत के साथ 889 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस टीम के खिलाफ 2 शतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 147 रन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि रोहित जिस तरह की फॉर्म में दिख रहे हैं उससे उम्मीद की जा रही है कि वह कीवी के खिलाफ भी अच्छी पारी खेलेंगे।