IND vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में रविवार को खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर मौजूद हैं। विराट कोहली अगर कीवी टीम के खिलाफ शतक लगा देते हैं तो वो वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे।
कोहली के पास सहवाग-पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका
इंदौर में अगर विराट कोहली शतक लगा देते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन जाएंगे। कोहली ने अब तक इस टीम के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं और इतने ही शतक कीवी टीम के खिलाफ सहवाग और पोंटिंग ने भी लगाए थे। इस वनडे सीरीज में कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन बनाए थे वहीं दूसरे मैच में वह सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में विराट तीसरे मैच में फिर से एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
इंदौर में कोहली का रिकॉर्ड नहीं है अच्छा
इंदौर में विराट कोहली का वनडे में रिकॉर्ड अब तक तो अच्छा नहीं रहा है जबकि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है। कोहली ने इस मैदान पर अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 99 रन बनाए हैं और उनका औसत महज 33 रन का रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक कोहली के बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला है। जाहिर है कोहली की कोशिश होगी कि वो अपने इस खराब रिकॉर्ड को अच्छा करें क्योंकि इन दिनों उनका फॉर्म भी काफी अच्छा है।
