वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने जैसे ही 14 रन बनाया वह वनडे प्रारूप में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और इस प्रोटियाज दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर कीवी टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए और ऑलआउट हो गए। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
शुभमन गिल ने तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड
गिल ने कीवी टीम के खिलाफ जैसे ही 14 रन बनाए उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह वनडे प्रारूप में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। शुभमन गिल ने वनडे में 2000 रन का आंकड़ा सिर्फ 38 रन में छू लिया जबकि हाशिम अमला ने यह कमाल 41 पारियों में किया था।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
38 पारी- शुभमन गिल
40 पारी- हाशिम अमला
45 पारी- जहीर अब्बास
45 पारी- केविन पीटरसन
45 पारी- बाबर आजम
गिल ने 24 साल 44 दिन में पूरे किए 2000 वनडे रन
शुभमन गिल ने वनडे में अपने 2000 रन 24 साल 44 दिन में पूरे किए और वह सबसे कम उम्र में भारत की तरफ से इस स्कोर तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से वनडे में सबसे कम उम्र में 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 20 साल 354 दिन में यह कमाल किया था।
सबसे कम उम्र में 2,000 वनडे रन (भारत के लिए)
20 वर्ष, 354 दिन – सचिन तेंदुलकर
22 वर्ष, 51 दिन – युवराज सिंह
22 वर्ष, 215 दिन – विराट कोहली<br>23 वर्ष, 45 दिन – सुरेश रैना
24 वर्ष, 44 दिन – शुभमन गिल