INDIA vs NEW ZEALAND: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड की धरती (New Zealand Soil) पर 4 पारियों में 50+ स्कोर करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड की धरती पर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली (Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Virat Kohli) जैसे बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाए। वहीं इस मैच उमरान ने अपनी तेजतर्रार गेंद से एक बार फिर महफिल लूट ली।

चार पारियों में बनाए 50+ स्कोर (Scored 50+ in four innings)

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 80 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की धरती पर श्रेयस अय्यर ने कुल 4 वनडे मैच खेले हैं। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने इन मैचों में 103, 52, 62 और 80 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कोई और बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके।

रमीज राजा की बराबरी की (Equaled Rameez Raza Record)

श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा की बराबरी कर ली है। श्रेयस अय्यर से पहले रमीज रजा ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में लगातार चार या उससे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे, लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने उनकी बराबरी कर ली है। अय्यर ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए है।

उमरान ने अपने गति से फिर किया सभी को प्रभावित (Umran again impressed everyone with his speed)

वहीं इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से फिर से सभी को प्रभावित किया। इस मैच में उमरान मलिक ने 150 के ज्यादा गति से कई गेंद फेंकी। उमरान मलिक ने भारत के लिए सबसे तेज 153.1 की गेंद फेंकी। वहीं इस मैच मे लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे तेज 153.4 की गेंद फेंकी।

भारतीय पारी का हाल (Team India Inning)

भारतीय पारी की बात करें तो शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।दोनों ने पहले विकेट के 124 रन जोड़े। गिल ने 50 और धवन ने 72 रनों की पारी खेली। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।