IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे ही 83 रन बनाएंगे वो एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रविवार यानी 11 जनवरी को होगा और इस मैच के जरिए श्रेयस लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक वनडे मैच में फील्डिंग करते वक्त इंजर्ड हो गए थे और तब से वो मैदान से बाहर थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया और मुंबई के लिए कप्तानी करते हुए अच्छी बैटिंग भी की। श्रेयस ने अपनी फिटनेस पूरी तरह से साबित कर दी और पहले वनडे में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं और चौथे नंबर पर खेल सकते हैं।
WPL 2026 Points Table: मुंबई-दिल्ली मैच के बाद अंकतालिका, आरसीबी नीचे फिसली; टॉप 5 बैटर-बॉलर
श्रेयस के पास शिखर धवन को पीछे छोड़ने का मौका
श्रेयस अय्यर 70 से कम पारियों में 3000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से सिर्फ 83 रन दूर हैं। उन्होंने 73 मैचों की 67 पारियों में 2917 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में वो 83 रन बनाते ही वनडे में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ये कमाल अपनी 72 पारियों में किया था जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने ऐसा 75 पारियों में किया था।
सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बैटर
शिखर धवन- 72 पारी
विराट कोहली- 75 पारी
केएल राहुल- 78 पारी
नवजोत सिंह सिद्धू- 79 पारी
सौरव गांगुली- 82 पारी
IND U19 vs SCO U19: वैभव की तूफानी पारी, खिलान-दीपेश की घातक गेंदबाजी, इंडिया ने 121 रन से जीता मैच
