India vs New Zealand, 3 ODI Match Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारत (India) को तगड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी (Back Injury) के कारण पूरी वनडे सीरीज (ODI Series) से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम इंडिया में एंट्री हुई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वह आगे के आकलन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के स्थान पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का चयन किया है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलेगा।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में सभी मैच खेले थे। श्रेयस अय्यर ने 15 जनवरी 2023 को त्रिवेंद्रम में अपने आखिरी वनडे मैच में 38 रन बनाए थे। बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक यह नहीं बताया है कि चोट कितनी गंभीर है। ठीक होने में कितना समय लग सकता है या उन्हें चोट कब लगी।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिल सकता है जगह पक्की करने का मौका

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलने वाले रजत पाटीदार को अय्यर के विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर की गौरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टीम में अपनी जगह पक्की करने के 3 मौके मिल सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मार्च 2021 में भी हो गए थे चोटिल (Injured)

मार्च 2021 में क्षेत्ररक्षण के दौरान श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट लग गई थी। उस चोट के कारण श्रेयस अय्यर की कंधे की सर्जरी करनी पड़ी थी। श्रेयस अय्यर तब छह महीने तक क्रिकेट से दूर हो गए थे। उसके बाद श्रेयस अय्यर का फिर से चोटिल होना भारतीय क्रिकेटर के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी चिंता का सबब है। 2023 विश्व कप का साल है। ऐसे में श्रेयस अय्यर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए भविष्य में नुकसानदेह साबित हो सकता है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत (India) की अपडेटेड वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।