INDIA vs NEW ZEALAND: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन (Post Match Presentation) में बताया कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के ओवर से मैच पलट गया और उन्होंने बताया कि गेंदबाजी और फील्डिंग में कुछ कमी रह गई है जिसे सुधार करने की जरूरत है।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोले शिखर धवन (Shikhar Dhawan said in post match presentation)
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा, “हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था। हमने आज शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंदें अधिक की जिस वजह से लैथम ने बड़े शॉट खेले। हम 40 ओवर तक गेम में बने हुए थे लेकिन एक ओवर में चार चौके आने के बाद खेल में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी हो गया।
धवन ने कहा कि हमें गेंदबाजी और फील्डिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यही एक जगह जहां हमें सुधार करने की जरूरत है। हमें अपनी रणनीति पर काम करना होगा और यह सुनिश्चिक करना होगा कि हम बल्लेबाज़ों को उनकी स्ट्रेंथ पर न खेलने दें। यह एक युवा टीम है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है।”
भारतीय पारी का हाल (Team India Inning)
भारतीय पारी की बात करें तो शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के 124 रन जोड़े। गिल ने 50 और धवन ने 72 रनों की पारी खेली। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता मैच (New Zealand won the match by 7 wickets)
न्यूजीलैंड ने इस मैच में चौथे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 145 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 94 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने अपने धरती पर लगातार 13 मैच जीत लिए। भारत के लिए उमरान मलिक ने 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट चटकाए। वॉशिगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।