IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया। पहली पारी में सरफराज खान डक पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नजर आए और टीम के लिए अहम अर्धशतक लगाया। खबर लिखे जाने तक वो अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

सरफराज खान ने 42 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

दूसरी पारी में सरफराज खान मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज में नजर आए और तीसरे दिन उन्होंने अपना अर्धशतक 42 गेंदों पर पूरा कर दिया। इस पारी के दौरान सरफराज खान ने 3 बेहतरीन छक्के और 4 चौके भी लगाए। सरफराज खान से पहले इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की पारी खेली थी जबकि यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में टीम के लिए 35 रन का योगदान दिया।

इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रन का स्कोर भारत के सामने खड़ा किया और 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में टीम इंडिया मुश्किल में तब आ गई जब कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आउट हो गए और टीम दवाब में नजर आ रही थी। सरफराज की ये पारी भारत के लिए काफी मुश्किल परिस्थिति में आई और उन्होंने साबित किया कि वो कितने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। इस मैच में सरफराज खान को चोटिल शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।