विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होना है। यह वही स्थान है जहां भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को 302 रन से हराया था। आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरी बार आमने-सामने हैं।
इससे पहले दोनों टीमें 2019 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भिड़ी थीं। बारिश से प्रभावित उस मैच का फैसला रिजर्व डे में आया था। भारत को 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी। जाहिर है वानखेड़े स्टेडियम में भारत के पास अब न सिर्फ विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने, बल्कि 4 साल पुराना बदला लेने का भी मौका है। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन के पांच खिलाड़ी मौजूदा टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं।
खास यह है कि उनमें से सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़कर कोई भी उस मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की। उस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली एक-एक रन के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे।
रविंद्र जडेजा ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 59 गेंद में 77 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह को एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली थी। हालांकि, बुमराह गेंदबाजी में किफायती रहे थे। उन्होंने 10 ओवर में 39 रन दिए थे और मार्टिन गप्टिल का विकेट भी झटका था।
इस बार बदली है कहानी
वैसे विश्व कप 2023 में कहानी दूसरी है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। केएल राहुल भी 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनका औसत 69.40 का है। जसप्रीत बुमराह 15.64 के औसत और 3.65 की इकॉनमी से अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। रविंद्र जडेजा 3.97 की इकॉनमी और 18.25 के औसत से 9 मैच में 16 विकेट ले चुके हैं। वह 55.50 के औसत से 111 रन भी बना चुके हैं।
रोहित, जडेजा को छोड़ सभी रहे थे अप्रभावी
पिछली बार ऐसी बात नहीं थी। रोहित शर्मा 5 शतक की मदद से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 11वें नंबर पर थे। केएल राहुल का औसत 45.12 का था। वह 18वें नंबर पर थे। जसप्रीत बुमराह ने 9 मैच में 18 विकेट लिए थे, लेकिन रविंद्र जडेजा को सिर्फ 2 मैच में ही खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे और एक पारी में 77 रन बनाए थे।
ये आंकड़े भी दिखाते हैं भारत का दबदबा
- मौजूदा विश्व कप में भारत के नाम सबसे अधिक विकेट (85), सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट (4.5), सर्वश्रेष्ठ औसत (19.6) और सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (26.2) है।
- टिम साउदी बनाम विराट कोहली एक मजेदार लड़ाई हो सकती है। विराट कोहली ने टिम साउदी के खिलाफ 101 के ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं, लेकिन कीवी गेंदबाज ने उन्हें 6 बार पवेलियन भी भेजा है।
- न्यूजीलैंड इस विश्व कप में तेजी से रन बनाने में प्रभावी रहा है। टूर्नामेंट में सभी टीमों के बीच संयुक्त रूप से उसका रन रेट (6.5) सबसे अधिक है।
- वनडे में कम से कम 1000 रन बनाने वाली सलामी जोड़ियों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का औसत (74.8), डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड (80.1) के बाद दूसरे स्थान पर है।