जब भी आप किसी मैच में स्टम्प के पीछे ऋषभ पंत को देखते हैं तो यह हमेशा एक मजेदार अनुभव होता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को थोड़ी फुलर गेंद डालने के लिए कहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने गेंदबाज को बाउंड्री के लिए मार दिया।
जब एजाज बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऋषभ पंत को स्टम्प माइक पर वॉशिंगटन सुंदर से यह कहते हुए सुना गया, ‘वाशी आगे डाल सकते हैं, तुम इसे थोड़ी फुलर गेंद डाल सकते हो, थोड़ा बाहर डाल सकता है।’ गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने उनकी बात मान ली और लेकिन यह क्या… अगली ही गेंद पर कीवी बल्लेबाज ने बाउंड्री पार करा दी। इसके बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘यार मेरे को क्या पता हिंदी आती है इसे।’
दूसरे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने अपने चयन को सही साबित करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 7/59 की गेंदबाजी की और भारत को न्यूजीलैंड को 259 रन पर आउट करने में मदद की, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया।
य
पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन था। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 6) और शुभमन गिल (नाबाद 10) क्रीज पर थे। पहली पारी में भारत अभी 243 रन से पिछड़ रहा था। टिम साउदी ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया। वह 9 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाये। इससे मेजबान टीम को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी, क्योंकि बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी की हार अब भी उनके दिमाग में ताजा है।
साउदी ने रोहित को दूसरी बार किया आउट
टिम साउदी ने रोहित को सीरीज में दूसरी बार आउट किया। रोहित गेंद की लाइन में बचाव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन गेंद उनके बाहरी किनारे को छूती हुई ऑफ स्टम्प पर जा लगी। साउदी इस टेस्ट में विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन (3/64) की भारतीय स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने न्यूजीलैंड को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
वाशिंगटन सुंदर ने साढ़े 3 साल बाद की वापसी
मार्च 2021 के बाद से भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे 25 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने अश्विन द्वारा पारी में पहले तीन विकेट लेने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया। अश्विन ने टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया।