India vs New Zealand Dream 11 Prediction Both Teams Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जा रहा है। आज भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। वहीं मेहमान टीम सम्मान के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी। आज एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और आज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

भारतीय टीम आज दो बड़े बदलाव के साथ उतरी है। केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को आराम देकर इशान किशन और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए आज मिशेल सैंटनर कप्तानी करेंगे और टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई है।

भारत ने जयपुर और रांची में खेले गए शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले दोनों मुकाबलों में एक-एक खिलाड़ी को डेब्यू करते देखा गया था।

जयपुर में वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया और अपने करियर की पहली गेंद पर महत्वपूर्ण चौका लगाया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में हर्षल पटेल ने डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

ये है आज के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

Live Updates
19:41 (IST) 21 Nov 2021
यहां देखिए मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand: भारत ने 73 रनों से न्यूजीलैंड को दी मात, 3-0 से सीरीज जीत किया क्लीन स्वीप
18:46 (IST) 21 Nov 2021
रोहित ने जीता लगातार तीसरा टॉस, दो बदलाव के साथ उतरी भारतीय टीम

कप्तान रोहित शर्मा ने आज लगातार तीसरा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम आज दो बड़े बदलाव के साथ उतरी है। आज केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को आराम देकर इशान किशन और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए आज मिशेल सैंटनर कप्तानी करेंगे और टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई है।

12:20 (IST) 21 Nov 2021
कब, कहां और कैसे देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

India vs New Zealand: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड का भारत में पहली बार किया सूपड़ा साफ
12:19 (IST) 21 Nov 2021
गायकवाड़ और चहल को भी मिल सकता है मौका

भारतीय टीम 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में आज रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ कई बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इस कड़ी में युजवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड़ को आज क्रमश: अक्षर पटेल और केएल राहुल को आराम देकर मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा आवेश खान भी डेब्यू कर सकते हैं।

11:58 (IST) 21 Nov 2021
इंदौर एक्सप्रेस को मिल सकती है कैप

पहले दोनों मुकाबलों में एक-एक खिलाड़ी को डेब्यू करते देखा गया था। जयपुर में वेंकटेश अय्यर और रांची में हर्षल पटेल ने डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। अब भारत सीरीज जीत चुका है लिहाजा आज पिछले दोनों मुकाबलों में थोड़ा महंगे साबित हुए दीपक चाहर को आराम देकर इंदौर एक्सप्रेस आवेश खान को भारतीय कैप मिल सकती है।