India vs New Zealand 1st Test 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से आगाज हो गया है। पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए इस मैच में अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

भारतीय टीम के लिए आज श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू करते नजर आएंगे। इसके अलावा भारत आज तीन स्पिनर्स और 2 पेसर के साथ मैदान पर उतरा है। मोहम्मद सिराज को अंतिम-11 में जगह नहीं मिली है और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

मैच के एक दिन पहले केएल राहुल के चोटिल होने की खबर सामने आई थी। वे अब पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। लेकिन सूर्या को अभी अंतिम-11 में जगह बनाकर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का इंतजार करना पड़ेगा।

वहीं युवा श्रेयस अय्यर के लिए कप्तान रहाणे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे डेब्यू के लिए तैयार हैं। अय्यर का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। इसके अलावा रिद्दिमाना साहा की आज लंबे समय बाद टीम के अंदर वापसी संभव है।

स्पिन की बागडोर संभालें रवींद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल। इसका अलावा तेज गेंदबाजी के लिए इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव में से किसी दो को मौका मिलेगा अगर तीन स्पिनर खेलेंगे।

न्यूजीलैंड की बात करें तो टी20 सीरीज में ब्रेक पर रहे केन विलियमसन आज वापस लौटेंगे और मेहमान टीम की कमान उनके हाथों में होगी। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे की अनुपस्थिति में विल यंग पारी की शुरुआत कर सकते हैं और टॉम ब्लंडेल को मिडिल ऑर्डर में भूमिका मिल सकती है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमिसन, टिम साउदी, अजाज पटेल, विल सोमरविल।

Live Updates
09:32 (IST) 25 Nov 2021
यहां देख सकते हैं पूरे मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand Day 1: डेब्यू मैन अय्यर और जडेजा ने की शतकीय साझेदारी, खराब रोशनी के चलते जल्दी खत्म हुआ पहले दिन का खेल
09:15 (IST) 25 Nov 2021
भारत ने जीता टॉस, अय्यर को मिली टेस्ट कैप

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कानपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। श्रेयस अय्यर आज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते नजर आएंगे। इसके अलावा भारत आज तीन स्पिनर्स और दो पेसर के साथ मैदान पर उतरा है। मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं अश्विन, जडेजा और अक्षर स्पिन की बागडोर संभालेंगे।

08:21 (IST) 25 Nov 2021
33 साल से भारत में टेस्ट मैच नहीं जीता न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार भारत में टेस्ट मैच 1988 में जीती थी। वहीं कुल सिर्फ दो टेस्ट मैच कीवी टीम भारत में जीत पाई है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 60 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें से 21 भारत जीता है और 13 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है। जबकि 26 टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ खेले गए हैं।

07:40 (IST) 25 Nov 2021
श्रेयस अय्यर का पहला टेस्ट

श्रेयस अय्यर का आज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। मैच के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया था कि अय्यर अंतर्राषट्रीय स्तर पर पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले घरेलू स्तर पर आखिरी बार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट 2019 इरानी ट्रॉफी में खेला था।