IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 46 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शायद ही बल्लेबाजी का फैसला करते वक्त ऐसा सोचा होगा, लेकिन पिच ने पूरी तरह से कीवी तेज गेंदबाजों की मदद की और टीम इंडिया का हाल बेहाल हो गया। इस मैच की पहली पारी में 5 भारतीय बल्लेबाज डक पर आउट हुए जिसमें विराट कोहली भी थे। कोहली को इस मैच में विलियम ने डक पर आउट कर दिया और उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया।

बाबर की तरह कोहली को भी टीम से बाहर करो

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 38वीं बार डक पर आउट हुए तो वहीं साल 2024 में वो चौथी बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का फॉर्म पिछले कुछ वक्त से खराब चल रहा है और बेंगलुरु में भी उनका ये खराब फॉर्म जारी रहा। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा था। विराट कोहली जब पहली पारी में डक पर आउट हो गए तब क्रिकेट फैंस की सब्र का बांध टूट गया और एक ने तो उन्हें टीम से बाहर करने की मांग तक कर डाली जिस तरह से बाबर आजम को पाकिस्तान की टीम से बाहर किया गया।

एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि विराट कोहली को सिर्फ इंग्लैंड का वेदर पसंद है क्योंकि वहां पसीना नहीं आता तो वहीं एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि विराट कोहली अब आप रिटायर हो जाओ और ये टीम के लिए अच्छा होगा। एक फैन ने लिखा कि आपने डक पर आउट होकर मेरा पूरा दिन खराब कर दिया। एक फैन ने मांग कर दी कि अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को कोहली और रोहित के बैकअप के बारे में सोचना चाहिए।