भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां लीग मैच धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमें 4-4 मैच जीत चुके हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर कीवी टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है।
अब तक हुए मैचों में दोनों टीमें अपराजित रही है और रोहित शर्मा और टॉम लाथम की कोशिश होगी की उनकी टीम का जो विजयी क्रम है वह नहीं टूटे। इस मैच में भारतीय टीम के नियमित उप-कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से नहीं खेलेंगे, लेकिन उनकी जगह भारतीय टीम का उप-कप्तान अब केएल राहुल को बनाया जा सकता है।
हार्दिक की जगह केएल राहुल बने सकते हैं उप-कप्तान
केएल राहुल भारतीय वनडे टीम के लिए पहले भी उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और ऐसे में इस बात की संभावना है कि हार्दिक की जगह उन्हें इस मैच के लिए यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। कीवी टीम की बात करें तो यह टीम अपने नियमित कप्तान के बिना ही भारत के खिलाफ मैच में उतरेगी। केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे और उनका बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। फिलहाल वह मैच नहीं खेल रहे हैं, लेकिन टीम के साथ बने हुए हैं। कीवी टीम अभी 14 खिलाड़ियों के साथ ही खेल रही है जबकि केन टीम के साथ बने हुए हैं। वह नवंबर में फिर से टीम के लिए मैच खेल सकते हैं।
कीवी टीम के खिलाफ ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह दी जा सकती है। भारत को छठे नंबर पर फिनिशर की जरूरत है और ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में मो. शमी को भी जगह मिल सकती है ऐसी स्थिति में किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा इस पर सबकी नजरें टिकी रहेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह।