IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 297 रन का लक्ष्य दिया। उसने 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाए। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा। राहुल ने जहां अपने करियर का चौथा वनडे शतक लगाया, वहीं अय्यर ने आठवां अर्धशतक। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। यही नहीं, राहुल और अय्यर ने कुछ निजी रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
केएल राहुल वनडे इंटरनेशनल में एशिया के बाहर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। राहुल द्रविड़ वनडे में एशिया के बाहर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। उन्होंने 1999 में टॉटन में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन बनाए थे। यही नहीं, वनडे में पांचवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन साल बाद किसी भारतीय ने शतक लगाया है। राहुल से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए थे। केएल राहुल न्यूजीलैंड में बतौर विकेटकीपर शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।
केएल राहुल सबसे कम पारियों में चार वनडे शतक लगाने वाले भारतीयों में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने 31वीं पारी में अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया। पहले नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन ने 24वीं पारी में अपना चौथा वनडे शतक लगाया था। विराट कोहली ने चार वनडे शतक लगाने के लिए 36 पारियां खेली थीं।
वहीं, अय्यर वनडे में औसतन सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने अब तक 16 वनडे पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने 9 बार 50+ रन का स्कोर किया है। यानी उन्होंने अब तक के करियर में औसतन 56.25% 50+ पारियां खेली हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के इयान चैपल आकिब इलियास के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इयान चैपल ने 16 वनडे पारियों में 8 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। आकिब ने 10 पारियों में 5 बार ऐसा ही किया था। हॉन्गकॉन्ग के अंशुमन रथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 18 वनडे खेले हैं। इनमें वे 8 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं।