भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन विल यंग के विकेट में सरफराज खान की भूमिका अहम रही। सरफराज ने कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए राजी किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे। रिव्यू लेने का फैसला साबित हुआ क्योंकि भारत और रविचंद्रन अश्विन को अपना दूसरा विकेट मिला।

अब इंडियन क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम पेज पर इस रिव्यू को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सरफराज बताते हैं कि कैसे उन्होंने रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए मनाया। इस वीडियो में वाशिंगटन सुंदर भी इस रिव्यू को लेकर बात करते हैं। ब्रॉडकास्टिंग टीम ने भी इस पर अपना पक्ष रखा। साउंड सुपरवाइजर केएन श्रीनिवास राव और डायरेक्टर असिस्टेंट आकांक्षा पांडे ने भी अपनी बात रखी। नीचे इसका पूरा वीडियो देख सकते हैं।

मामला न्यूजीलैंड की पारी के 24वें ओवर का

मामला न्यूजीलैंड की पारी के 24वें ओवर की आखिरी गेंद का है, जब अश्विन की गेंद मिडिल पर पिच हुई और लेग साइड में जा रही थी। यंग ने फ्लिक शॉट लगाने की कोशिश की और बल्ले का हल्का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर पंत के दास्तानों में चली गई। भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज खान को यकीन था कि गेंद यंग के बल्ले से लगी है। वह रोहित शर्मा की ओर बढ़े और रिव्यू लेने के लिए मनाया।

/

IND vs NZ: ‘यार मेरे को क्या पता हिंदी आती है इसे’, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के बीच हुई नोकझोंक; देखें Video

अल्ट्राएज पर भी स्पाइक दिखा

रोहित ने पंत से पूछा, जो बिल्कुल भी इच्छुक नहीं दिखे। सरफराज को फिर विराट कोहली का समर्थन मिला और दोनों ने रोहित को डीआरएस लेने के लिए मना लिया। यह एक शानदार फैसला साबित हुआ क्योंकि रीप्ले में दिखा कि गेंद यंग के दस्तानों को छूती हुई पंत के दस्तानों में समा गई थी। अल्ट्राएज पर भी स्पाइक दिखा। थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर से अपना फैसला बदलने के लिए कहा।