न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम अब सीरीज में वापसी के लिए बेताब है। वह किसी भी हाल में घर पर सीरीज जीतना चाहते हैं। पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल चोटिल थे, ऋषभ पंत चोटिल हो गए। इसके बाद कायास लगाए जा रहे थे कि दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे और ध्रुव जुरेल की एंट्री हो सकती है। साथ ही केएल राहुल के भी बाहर होने की बातें कही जा रही थीं। टीम के सहायक कोच रियान ने इसका जवाब दे दिया है।
पंत और शुभमन गिल की फिटनेस पर अपडेट
रियान टेन ने बताया कि ऋषभ पंत फिट हैं और दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं। वह विकेटकीपिंग करने के लिए फिट हैं। टेन ने कहा, ‘सबकुछ अच्छा है। पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। वह ठीक हैं। ऋषभ पंत भी ठीक है। उन्हें उस दिन मुश्किल रो रही थी हालांकि हमें उम्मीद है कि वह पुणे टेस्ट के लिए तैयार हैं।’
गिल ने किया बल्लेबाजी का अभ्यास
टेन ने यहां यह भी साफ कर दिया कि पहले टेस्ट मैच में बेंच पर बैठे शुभमन गिल की भी वापसी होगी। उन्होंने कहा, ‘वह ठीक है। उन्होंने बेंगलुरु में बल्लेबाजी की और हिटिंग भी की। उन्हें थोड़ी परेशानी थी लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार है।’शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। वहीं युवा बल्लेबाज सरफराज खान को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
टेन ने यहां यह भी इशारा दिया की केएल राहुल टीम में बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि जगह के लिए कई दावेदार है। सरफराज खान शानदार हैं। मैंने केएल राहुल से पूछा कि उन्होंने कितनी गेंदे खेली और कितनी छोड़ीं। राहुल ने एक भी गेंद नहीं छोड़ी थी। यह तब होता है जब आप रन नहीं बना रहे हैं। केएल राहुल को लेकर कोई शतक नहीं है। वह सही मेंटल स्पेस हैं। हमें छह जगह में सात लोगों को फिट करना है। हम कंडीशन के अनुसार प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।’