न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भारतीय टीम को हराकर इतिहास रच दिया। कीवी टीम भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। 12 साल और 18 सीरीज बाद भारत घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारा। बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद भारत ने स्पिन ट्रैक पर खेलने का फैसला किया। यह फैसला उसे भारी पड़ गया। मिचेल सैंटनर जैसे स्पिनर के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का न चलना हार का सबसे बड़ा कारण रहा। ऋषभ पंत का दूसरी पारी में रन आउट होना भारत की हार का एक कारण रहा।

पुणे में क्यों हारा भारत, जानें 5 कारण

रोहित-विराट फेल

भारतीय टीम के 2 बड़े नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चल पा रहे हैं। यह सबसे बड़ी चिंता और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का कारण मुख्य कारण है। रोहित शर्मा पहली पारी में डक और दूसरी पारी में 8 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली पहली पारी में 1 रन बनाकर फुलटॉस पर बोल्ड हो गए थे। दूसरी पारी में भी मिचेल सैंटनर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए।

रोहित शर्मा की कप्तानी

रोहित शर्मा की ओर से काफी डिफेंसिव कप्तानी देखने को मिली। कीवी बल्लेबाजों ने दोनों पारी में आराम से रन लिए। स्ट्राइक रोटेट करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। आक्रामक फील्ड सेट करके न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोका जा सकता था। बेंगलुरु में भी रोहित शर्मा से गलती हुई थी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 3 स्पिनर खिला लिए थे। ओवरकास्ट कंडिशन में टीम 46 पर आउट हो गई।

IND vs NZ: रोहित ने टेस्ट सीरीज गंवाने को बताया निराशाजनक, हार के लिए इस बात को ठहराया जिम्मेदार

अश्विन-जडेजा की स्पिन नहीं चली

पुणे टेस्ट की पिच से स्पिनरों के लिए काफी मदद थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर को छोड़कर भारत ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अश्विन और जडेजा ने निराश किया। देर से टीम में शामिल किए गए वाशिंगटन ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए उस शुरुआती दिन शानदार सात विकेट चटकाए। दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। जडेजा पहली पारी में विकेट नहीं ले पाए। दूसरी पारी में अंत में 3 विकेट लिए। अश्विन ने 5 विकेट लिए।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने तोड़ा घमंड; गंभीर के ड्रॉप होने के बाद घर पर अजेय था भारत, कोच बनते ही दूसरी सीरीज गंवाया

दूसरी पारी अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी भारतीय टीम

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खोया, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की। तीसरे दिन लंच से पहले टीम ने 81 रन बना लिए थे। दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खोया, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की। तीसरे दिन लंच से पहले टीम ने 81 रन बना लिए थे। दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। 174 रन के अंदर 9 विकेट गिर गए।

IND vs NZ: भारत ने 4331 दिन के बाद अपनी धरती पर गंवाई टेस्ट सीरीज, सैंटनर ने 13 विकेट लेकर धूम मचाई

ऋषभ पंत रन आउट

भारत के लिए 359 रन का टारगेट चेज कर पाना लगभग असंभव सा था। हालांकि, यशस्वी जायसवाल की 77 रन की पारी के बाद उम्मीद जगी थी। ऋषभ पंत पर निगाहें थीं। वह कई बार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट चुके हैं। वह बगैर खाता खोले रन आउट हो गए। भारतीय टीम 113 रन से हारी। अगर पंत एक सेशन बल्लेबाजी कर जाते तो भारत मैच जीत सकता है।

h

Y