Raipur Cricket Stadium Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 21 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 01:30 बजे शुरू होना है। टॉस का समय दोपहर 01:00 बजे है। भारतीय टीम तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।

ऐसे में उसकी कोशिश दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज जनवरी 2019 में जीती थी। तब भारत ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 4-1 से हराया था। उसके बाद से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं और दोनों को कीवी टीम अपने नाम करने में सफल रही।

बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, इस पर कई टी20 मैच जरूर खेले गए हैं। उन मैच के नतीजों के आधार पर कहा जा सकता है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है। टी20 मुकाबलों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, धीमी होती जाएगी। इसका मतलब है कि स्पिनर तेज गेंदबाजों की तुलना में गेंदबाजी का आनंद ले पाएंगे।

19 जनवरी की सुबह और शाम को रायपुर के आसमान में छाए थे बादल

रायपुर में गुरुवार 19 जनवरी को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे, लेकिन दोपहर में छंट गए थे। हालांकि, शाम को फिर बादल छा गए थे। इसका असर रात के पारे पर पढ़ा था। यही नहीं 2-3 पहले यहां का तापमान 3 डिग्री तक गिर गया था। शनिवार 21 जनवरी 2023 के लिए मौसम का पूर्वानुमान एक गर्म दोपहर के बाद शाम को थोड़ी ठंडी होने का संकेत देता है।

दिन में 32 डिग्री तक जा सकता है पारा

इस आधार पर दूसरे एकदिवसीय मैच के के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक हो सकता है और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मैच से पहले और मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि कम से कम मौसम की वजह से मैच में कोई रुकावट नहीं आएगी।