भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज बेसिन रिजर्व की तेज उछालभरी पिच पर टिक नहीं सके और पहले टेस्ट के शुरूआती दिन न्यूजीलैंड ने काइल जैमीसन की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत के पांच विकेट 122 रन पर उखाड़ दिये। भारी बारिश के कारण चाय के बाद का खेल नहीं हो सका।
भारत के लिये रहाणे 122 गेंद में 38 रन बनाकर खेल रहे थे। अपना पहला टेस्ट खेल रहे छह फुट आठ इंच लंबे काइल जैमीसन ने 14 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें कप्तान विराट कोहली और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के कीमती विकेट शामिल थे । पहले दिन की नम विकेट पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे ।
जैमीसन ने फुल लैंग्थ और शार्टपिच गेंदों का मिश्रण फेंका जिसके सामने भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिये। भारत के युवा बल्लेबाजों की तकनीकी कमजोरियों की भी कलई खुल गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि दूसरे सत्र में सिर्फ 43 रन बने।
रहाणे ने 122 गेंद में चार चौकों की मदद से 38 रन बना लिये हैं । ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने 84 गेंद में 34 रन बनाये जो लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट को पुल शाट खेलने के प्रयास में आउट हुए। वहीं हनुमा विहारी (7) जैमीसन का तीसरा शिकार बने ।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का दुरूस्त फैसला लिया। पृथ्वी शॉ (18 गेंद में 16 रन) , चेतेश्वर पुजारा (42 गेंद में 11 रन) और कप्तान कोहली (सात गेंद में दो रन) क्रीज पर टिक ही नहीं सके। रहाणे को कल दूसरे दिन काफी जिम्मेदारी से खेलना होगा जबकि खराब फार्म से जूझ रहे पंत के पास भी खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका है ।
बारिश के कारण टी-ब्रेक के बाद का खेल शुरू नहीं किया जा सका। तीसरा सत्र पूरी तरह से धुल गया है। पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। पंत-रहाणे अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मैदान से अच्छी खबर आ रही है कि बारिश अब थम गई है लेकिन गीली पिच के कारण मैच अभी शुरू नही हो सका है। उम्मीद है कि थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हो जाए।
टी-ब्रेक के बाद मैच अभी शुरू नहीं हो सका है और बारिश के चलते मैच रुका हुआ है। भारत ने 55 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। पंत-रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टी-ब्रेक का समय हो गया है और भारत ने 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं तो रहाणे 38 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस वक्त टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं है और 55 ओवर के बाद भारत ने 122 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में पंत के पास एक बड़ा मौका है कि एक बड़ी पारी खेलकर अपना दम दिखाएं।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और 5 झटके लगे हैं। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर अभी केवल 109 रन है। ऐसे में पंत और रहाणे से एक बड़ी साझेदारी की दरकार होगी।
101 के स्कोर पर भारक को पांचवां झटका लगा है और विहारी 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जैमिसन को यह सफलता मिली है।
जैमिसन इस मैच का 38वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर हनुमा ने एक कमाल चौका जड़ दिया है। भारत को एक साझेदारी की दरकार है।
लंच के बाद मयंक अग्रवाल अपने खाते में 5 रन ही जोड़ पाए थे कि ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। वे बोल्ट की गेंद को एक्रास खेलने के चक्कर में लॉन्ग लेग पर काइल जैमिसन को कैच थमा बैठे।
लंच के बाद पहला ओवर टिम साउदी लेकर आए। उऩका यह ओवर मेडन रहा। हालांकि, अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका जड़ दिया। यह ओवर काइल जैमिसन ने फेंका।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर ही उसका पहला विकेट गिर गया। पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बन गए। उस समय टीम का स्कोर भी 16 रन ही था। टीम के खाते में 19 रन और जुड़े ही थे कि चेतेश्वर पुजारा को काइल जैमिसन ने विकेट के पीछे वाटलिंग के हाथों कैच करा दिया। पुजारा ने 11 रन बनाए। पांच रन बाद विराट कोहली भी 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें जैमिसन की गेंद पर रॉस टेलर ने लपका।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डीग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।