India vs New Zealand, IND vs NZ 1st Day 4 Test M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। मैच के पहले दो दिन के खेल के बाद भारत के हालात अच्छे नहीं है। कीवी टीम ने उन्हें ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जहां से उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। भारतीय टीम के लिए पहले दिन बारिश विलेन बनी और अब जब टीम बेहतर स्थिति की ओर बढ़ रह है तो बारिश फिर उनका काम मुश्किल कर सकती है।

बारिश से भारत को होगा नुकसान

मैच के पहले दिन बारिश होती रही और टॉस नहीं हो सका। दूसरे दिन टॉस के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। ओवरकास्ट कंडीशन में टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और एक के बाद पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया फिर से ओवरकास्ट कंडीशन में खेलना नहीं चाहेगी। वहीं अगर अगले दो दिन बारिश का खलल बहुत ज्यादा होता है तो मैच ड्रॉ हो सकता है। यह स्थिति भारत के पक्ष में हो सकती है।

बेंगलुरु के मौसम का हाल

एक्यू वेदर के मुताबिक बेंगलुरु में अगले दो दिन बारिश का मौसम बना रहेगा। 19 अक्टूबर को सुबह के समय 13 प्रतिशत बारिश की संभावना है। जैसे-जैसे समय बितेगा बारिश की संभावना बढ़ती जाएगी। पूरे दिन बारिश के बादल आसमान में रहेंगे। ऐसे में किसी भी समय बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। 20 अक्टूबर को भी मौसम साफ नहीं रहेगा। उस दिन भी बारिश के आसार हैं।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी के बाद ली बड़ी बढ़त

न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की लीड हासिल की है। इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 231 रन बना लिए। टीम अब भी 125 रन पीछे है। दिन के आखिरी घंटे के खेल में सरफरज खान और विराट कोहली ने संभल कर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। इस दौरान कोहली ने विलियम ओ’राउरकी के खिलाफ एक रन लेकर टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे किये। उन्होंने  फिलिप्स के खिलाफ दो चौके लगाये लेकिन इसी गेंदबाज ने दिन के आखिरी ओवर में उन्हें चलता कर भारत के मनोबल को थोड़ा कमजोर किया।खिलाड़ी किसी तरह मैच को बचाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन बारिश के कारण उनकी काम खराब हो सकता है।