India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत का पहला लीग मैच पाकिस्तान के साथ हुआ और शनिवार को खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका और इस मैच को बिना किसी नजीते के समाप्त करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का स्कोर बहुत बड़ा नहीं था और इस मैच को अगर पूरा खेला जाता तो रिजल्ट टीम इंडिया के खिलाफ भी जा सकता था। वैसे इस मैच में भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा था। वहीं अगर भारत-नेपाल मैच नहीं हो पाता है तो क्या टीम इंडिया सुपर चार में जगह बना पाएगी।

भारत-नेपाल मैच नहीं होने के बाद टीम इंडिया के सुपर फोर में पहुंचने की कितनी संभावना

अब टीम इंडिया को अपना दूसरा लीग मैच नेपाल के खिलाफ सोमवार को कैंडी में ही खेलना है जहां फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस मैच के दौरान शुरुआत में ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन रात 9 बजे के बाद भारी बारिश की आशंका है। यानी सोमवार को भी शनिवार जैसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है और ऐसे में भारत-नेपाल का मैच पूरा हो पाए इसकी संभावना कम ही नजर आती है। अगर भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया क्या सुपर फोर में पहुंच जाएगा।

भारत और नेपाल के बीच अगर मैच नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में दोनों टीमों के एक-एक अंक दिए जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया के पास दो अंक होंगे जबकि नेपाल के पास एक अंक होंगे। पाकिस्तान की टीम ने नेपाल हो हराकर दो अंक अर्जित किए थे और भारत के खिलाफ हुए मैच में उसे एक अंक मिले थे तो उसके पास तीन अंक हैं। यानी भारत-नेपाल मैन नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान के तीन अंक, भारत को दो अंक और नेपाल के एक अंक होंगे और टीम इंडिया सुपर चार में आराम से जगह बना लेगी।