Ind vs Eng: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक आर्थटन ने इस सीरीज के रिजल्ट को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में जीत के लिए भारत को अपना पसंदीदा टीम बताया और यह भी कहा कि आखिर क्यों टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल होगी। इस सीरीज में उन्होंने स्पिनर की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय स्पिनर इंग्लैंड के स्पिनर्स के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
भारत जीतेगा टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड की टीम ने भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में जीती थी। 3 मैचों की उस टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को 2-1 से जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद इस टीम को कभी भारतीय धरती पर जीत नहीं मिली। स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आर्थटन ने कहा कि मुझे लगता है कि इस टेस्ट सीरीज को भारत जीतेगा। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि भारत के स्पिनर इंग्लैंड के स्पिनर के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं और अंत में यही निर्णायक साबित होगा। अगर आप भारत दौरे पर जाते हैं तो स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं और मुझे लगता है कि ऐसा हमेशा रहेगा। इसके अलावा भारतीय टीम के पास एक बेहद मजबूत सीम अटैक भी है।
भारत का स्पिन अटैक है ज्यादा मजबूत
माइक आर्थटन ने कहा कि भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को शामिल किया गया है जो इंग्लैंड से काफी अलग है। उनके पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बाएं हाथ के दो फिंगर स्पिनर हैं तो वहीं कुलदीप यादव रिस्ट स्पिनर हैं जबकि आर अश्विन के रूप में सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक हैं। वहीं इंग्लैंड के पास जैक लीच के रूप में एक बाएं हाथ का स्पिनर है और उसके बाद टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद के रूप में तीन बहुत ही अनुभवहीन स्पिनर हैं। इस टेस्ट सीरीज में इग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भारतीय स्पिनर को फेस करना बड़ी चुनौती होगी।