IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बैजबॉल की खूब चर्चा हो रही है। यह इंग्लैंड टीम की वह रणनीति है जिसके जरिए इंग्लिश टीम टेस्ट प्रारूप में भी तेज गति से बल्लेबाजी करती है और विरोधी टीम पर दवाब बनाने की कोशिश करती है। बैजबॉल की रणनीति इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ साल से लगातार अपना रही है, लेकिन भारत में यह कितना सफल होगा इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी। भज्जी का मानना है कि भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की यह रणनीति काम नहीं आने वाली है।

भारत के खिलाफ काम नहीं करेगा बैजबॉल

इंग्लैंड की टीम ने भारत में खेले पिछले दो टेस्ट सीरीज गंवाए हैं जिसमें साल 2016-17 में उसे 0-4 से हार मिली थी जबकि 2020-21 में इस टीम को भारत के हाथों 1-3 से पराजय मिली थी। हालांकि साल 2012-13 में इस टीम ने भारत को 2-1 से हराया था, लेकिन इसके बाद उसे कभी भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली। हरभजन सिंह ने एचटी के हवाले से कहा कि बैजबॉल भारत के खिलाफ काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इंग्लिश टीम के लिए परिस्थितियां काफी कठिन होने वाली है। उन्हें पहली ही गेंद से टर्न मिलेगा और जब दोनों तरफ से स्पिनर आएंगे उनकी हालत खराब हो जानी है।

दोनों टीमों के लिए टॉस होगा अहम

इंग्लैंड की टीम इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि मेजबान भारत पहले और कंगारू टीम दूसरे नंबर पर है। हरभजन सिंह ने कहा कि इंग्लैंड भारत पर तभी हावी हो पाएगा जब पिच में स्पिनरों के लिए कुछ नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे विकेट पर टॉस दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा और इंग्लैंड की टीम भारत पर तभी हावी होगी जब पिच पर स्पिनरों के लिए कुछ भी ना हो। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा।