वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना छठा लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया जीत के लिए फेवरेट होगी, लेकिन इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और वह पटलवार कर सकती है। हालांकि इस टीम का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा और पिछले 5 मैचों में उसे 4 में हार जबकि सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। वहीं भारतीय टीम ने अब तक खेले पांचों मैच जीते हैं। इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल ने इस मैच के बारे में बात की।

भारतीय मध्यक्रम है मजबूत

केएल राहुल ने कहा कि हम किसी भी विरोधी टीम के बारे में उस तरह से नहीं सोचते हैं कि हम उन्हें हरा देंगे। मैच के दिन कोई भी टीम खतरनाक हो सकती है और हमने काफी सारे मैच खेले हैं, लेकिन जब मैच की शुरुआत होती है तो कोई भी टीम ऐसी नहीं होती जो जीत के लिए फेवरेट के तौर पर शुरुआत करती हो। इसलिए, यह अहम है कि हम वही करें जो कर रहे हैं और अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करें।

केएल राहुल ने टीम के मध्यक्रम की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि नहीं, अगर टीम में हार्दिक पांड्या नहीं भी हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सीनियर खिलाड़ी लय में हैं और वह रन बना रहे हैं। आप रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से यही उम्मीद करते हैं।

अपने कमबैक के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि मुझे लगता था कि मेरे प्रदर्शन को लेकर बाहर जो बातें हो रही है उससे मुझ पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन बातों ने मेरे ऊपर प्रभाव डालना शुरू कर दिया और तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे इस पर काम करना होगा और फिर मैंने कड़ी मेहनत की। मैंने खुद को मानसिक तौर से मजबूत करना शुरू किया और इससे मुझे बाहरी बातों से दूर रहने में मदद मिली।