India vs England, Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी 2024 से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच से ब्रेक लिया है। कोहली के ब्रेक लेने की खबर आते ही क्रिकेट के गलियारों में उनके विकल्प को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं।
इस बीच यह आंकड़ा सामने आया है कि टेस्ट मैच में विराट कोहली के नहीं खेलने से भारत की जीत-हार पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। विराट कोहली ने जब से डेब्यू किया है तब से वह अब तक भारत के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच में नहीं खेले हैं। इन 13 टेस्ट मैच में से 6 भारत ने जीते हैं, जबकि इतने में ही हार झेली है। एक मैच ड्रॉ रहा।
20 जून 2011 से कोहली के टीम में रहते हुए भारत का सक्सेस रेट: 52.21%
किंग्सटन में 20 से 23 जून 2011 भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। विराट कोहली ने उसी मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद से अब तक वह 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इनमें से भारत ने 59 टेस्ट में जीत हासिल की, जबकि 33 में पराजय का सामना किया। वहीं, 21 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे। मतलब टीम में उनके रहने के दौरान भारत का टेस्ट क्रिकेट में सक्सेस रेट 52.21% रहा।
20 जून 2011 से भारत का ओवरऑल सक्सेस रेट: 51.59%
वहीं 20 जून 2011 से भारत ने अब तक 126 टेस्ट मैच खेले। इसमें से टीम इंडिया ने 65 में जीत हासिल की, जबकि 38 में हार का सामना किया। वहीं 23 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे, यानी टीम में उनके नहीं रहने के दौरान भारत का टेस्ट क्रिकेट में सक्सेस रेट 51.59% रहा। दोनों सक्सेस रेट के बीच सिर्फ 0.62% का अंतर है, जिसे किसी भी सूरत में बहुत ज्यादा नहीं कहा जा सकता।
विराट कोहली जिन टेस्ट मैचों में नहीं खेले, उनमें ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
- 21 जुलाई 2011: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत 196 रन से हार गया।
- 29 जुलाई 2011: नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत 319 रन से हार गया।
- 10 अगस्त 2011: बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत 242 रन से हार गया।
- 18 अगस्त 2011: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भारत पारी और 8 रन से हार गया।
- 06 नवंबर 2011: दिल्ली में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की।
- 14 नवंबर 2011: ईडन गार्डन में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच 15 रन से जीता।
- 25 मार्च 2017: धर्मशाला में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की।
- 14 जून 2018: बेंगलुरु में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पारी और 262 रन से जीत दर्ज की।
- 26 दिसंबर 2020: मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता।
- 07 जनवरी 2021: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
- 15 जनवरी 2021: ब्रिस्बेन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की।
- 05 फरवरी 2021: चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत को 227 रन से हार का सामना करना पड़ा।
- 03 जनवरी 2022: जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।