IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज में जोस बटलर की टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस वनडे सीरीज में उप-कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला और तीसरे मैच में उनकी शतकीय पारी के दम पर भारत को जीत भी मिली। तीसरे मुकाबले में गिल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

गिल ने इस सीरीज के जरिए फॉर्म में भी वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका लय में लौटना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में गिल ने एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली। वो इस सीरीज के पहले और तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने साथ ही साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर उन्होंने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

गिल का इस वनडे सीरीज में प्रदर्शन

शुभमन गिल ने इस वनडे सीरीज में खेले 3 मैचों में 86.3 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 259 रन बनाए। इस सीरीज के दौरान उनका बेस्ट स्कोर 112 रन रहा और ये पारी उन्होंने तीसरे मैच में 102 गेंदों पर 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से खेली। इस वनडे सीरीज के लिए गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और ये जिम्मेदारी मिलते ही उनका अलग रूप देखने को मिला। गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम की उप-कप्तानी करेंगे।

गिल ने की युवराज-कोहली को पीछे छोड़ा

गिल इस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने और इसके बाद उन्होंने युवराज सिंह, विराट कोहली और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया। गिल ने 25 साल की उम्र में 5वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और इस उम्र में युवराज सिंह, विराट कोहली और रवि शास्त्री ने 4 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का कमाल किया था। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 7 बार ऐसा किया था।

25 साल की उम्र में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

7 – सचिन तेंदुलकर
5 – शुभमन गिल
4 – रवि शास्त्री
4 – युवराज सिंह
4 – विराट कोहली

गिल ने की रोहित शर्मा की बराबरी

गिल ने वनडे प्रारूप में 5वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली जिन्होंने ऐसा 5 बार किया था। वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा ये खिताब सचिन तेंदुलकर ने 15 बार जीता था जबकि कोहली ने ऐसा 11 बार किया है। युवराज सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 7 बार ये कमाल किया था।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

15 – सचिन तेंदुलकर
11 – विराट कोहली
7 – युवराज सिंह
6 – सौरव गांगुली
6 – एमएस धोनी
5 – रोहित शर्मा
5 – शुभमन गिल