IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय युवा ओनपर बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल ने क्रैंप के बावजूद शतकीय पारी खेली और आउट हुए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 127 रन की पारी खेली तो वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत ने उनका बखूबी साथ निभाया और पहले दिन वो भी 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में गिल और पंत के बीच 159 गेंदों पर नाबाद 101 रन की साझेदारी हुई और इसके दम पर टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 359 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गिल ने इंग्लैंड की धरती पर बतौर कप्तान जहां पहला शतक लगाया तो वहीं इंग्लैंड की धरती पर भारत ने किसी भी टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया। गिल ने अपनी शतकीय पारी के दम पर वीरेंद्र सहवाग का खास रिकॉर्ड तोड़ा जबकि अपने साथी यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी एक साथ पीछे छोड़ दिया।

सहवाग से आगे निकले गिल

शुभमन गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 127 रन की पारी खेली और भारत के लिए 25 साल की उम्र में ये उनका 15वां शतक रहा। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 25 साल की उम्र में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर आ गए जबकि सहवाग को पीछे छोड़ दिया। सहवाग ने इस उम्र में भारत के लिए 13 शतक लगाए थे जबकि युवराज सिंह ने ऐसा 11 बार किया था। इस लिस्ट में तेंदुलकर सबसे आगे हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र में भारत के लिए 40 शतक लगाए थे।

25 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

40 – सचिन तेंदुलकर
26 – विराट कोहली
15 – शुभमन गिल
13 – वीरेंद्र सहवाग
11 – युवराज सिंह

गिल ने तोड़ा कोहली-यशस्वी का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन 101 रन की पारी खेली और WTC में ये उनका 5वां शतक था और उन्होंने कोहली की बराबरी कर ली थी। कोहली ने भी WTC में कुल 5 शतक लगाए थे, लेकिन गिल ने अपनी शतकीय पारी के दम पर दोनों के एक साथ पीछे छोड़ दिया और WTC में अपना छठा शतक लगाया। अब WTC में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में गिल दूसरे नंबर पर आ गए। पहले स्थान पर रोहित 9 शतक के साथ मौजूद हैं।

WTC में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

9- रोहित शर्मा<br>6-शुभमन गिल
5 – यशस्वी जयसवाल
5-विराट कोहली