Shreyas Iyer Injury: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने का नुकसान झेल रही भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर के रूप में एक और झटका लग सकता है। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि श्रेयस ने प्रैक्टिस के दौरान पीठ में अकड़न और ग्रोइन इंजरी की शिकायत की है जिसके बाद ना सिर्फ तीसरे टेस्ट में बल्कि पूरी सीरीज से उनके बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

IND vs ENG: मांजरेकर ने केएस भरत पर उठाए सवाल, कहा- 20 साल के नहीं हैं, किसी अन्य विकेटकीपर को आजमाना चाहिए

शुक्रवार को हो सकती है टीम की घोषणा

जानकारी के मुताबिक, विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों की प्लेइंग किट राजकोट पहुंचा दी गई, लेकिन श्रेयस अय्यर की किट राजकोट नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि उनकी किट को मुंबई में उनके घर भेज दिया गया है। अय्यर की इंजरी के चलते ही अगले तीन टेस्ट के लिए टीम की घोषणा टल रही थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि शुक्रवार को टीम की घोषणा हो सकती है।

आईपीएल में वापसी की संभावना

एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया है कि श्रेयस अय्यर को एनसीए में भेजने की तैयारी है। इस इंजरी के कारण श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीनों टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में उनकी वापसी की संभावना है। बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले साल भी बैक इंजरी से परेशान थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। अय्यर ने सितंबर-अक्टूबर में एशिया कप के जरिए टीम में वापसी की थी।

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया जाना क्या होगा सही फैसला, कारण है दिलचस्प

अय्यर के रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे सेलेक्टर्स

बता दें कि श्रेयस अय्यर अगर सीरीज से बाहर होते हैं तो सेलेक्टर्स को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। टीम इंडिया को विशाखापत्तनम टेस्ट में पहले ही जडेजा और राहुल के रूप में दो झटके लग गए थे। जडेजा और राहुल चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे। विराट कोहली ने निजी कारण का हवाला देते हुए ब्रेक मांगा था। अब तीसरे टेस्ट में कोहली, जडेजा, राहुल और अय्यर के नहीं होने से भारतीय खेमा कमजोर नजर होता दिख रहा है।