IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई। हालांकि इस टीम में ऋषभ पंत भी थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। भारत ने जब पहले दो मैच जीत लिए थे तब माना जा रहा था कि शायद पंत को तीसरे मैच में मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंत को प्लेइंग इलेवन में लगातार बाहर रखने के बाद अब ये साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पंत नहीं बल्कि केएल राहुल ही विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हरा दिया और इस सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि इस वक्त भारत का नंबर 1 विकेटकीपर कौन है। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान केएल राहुल का बल्ला तो नहीं चल पाया और 3 मैचों में उन्होंने 2,10 और 40 रन की पारी खेली तो वहीं उन्होंने इन मैचों में उन्होंने 3 कैच पकड़े और 2 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया।
इस वक्त भारत के नंबर 1 विकेटकीपर हैं केएल राहुल
पीटीआई के मुताबिक भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि इस वक्त भारत के नंबर 1 विकेटकीपर केएल राहुल हैं और इस समय मैं यही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौके मिलेंगे, लेकिन इस मोमेंट पर वो केएल राहुल ही हैं जिन्होंने भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गंभीर के इस बयान से भी ये संकेत मिलते हैं कि पंत को शायद ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए।
गौतम गंभीर ने इसके अलावा कहा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। इस स्थिति में मोहम्मद शमी को पास काफी अच्छा मौका होगा। गंभीर ने कहा कि बुमराह इंजर्ड हैं और इस परिस्थिति में कोई कुछ नहीं कर सकता है। बुमराह का टीम में नहीं होना बड़ा फैक्टर होगा, लेकिन लोग शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह को पसंद करते हैं और इन सभी गेंदबाजों के पास अच्छा मौका होगा। ये इन सभी गेंदबाजों के लिए शानदार मौका है कि वो देश के लिए अच्छा करें।
गंभीर ने शमी के बारे में आगे कहा कि उनका टीम में लौटना काफी अच्छा है और एक वर्ल्ड क्लास बॉलर का वापसी करना हमेशा अच्छा होता है। वो अपने अनुभव और अपनी क्वालिटी बॉलिंग के साथ क्या कुछ कर सकते हैं ये हम सभी को पता है। हम उनके वर्कलोड को मैनेज करने की पूरी कोशिश करेंगे और यही वजह थी कि हमने उन्हें 2 टी20 और 2 वनडे मैच में खेलने का मौका दिया। हमें उम्मीद है कि शमी फ्रेश होंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
