Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम) में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड इस वक्त 2-0 से लीड में है। तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने टॉस से पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सैम कुरेन के स्थान पर बेन स्टोक्स को फिर से वापस लाया गया है, जो टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। स्टोक्स दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने भारत के 6 विकेट चटकाए थे।
ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में निर्दोष करार दिया है। ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टोक्स कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण वह एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में एलिस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट, ओले पोप, जॉनी बेयरस्टॉ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, स्टअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और आदिल राशिद को मौका दिया गया है।
पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही और इसी लिहाज से तीसरे मैच में विराट कोहली अंतिम-11 में बदलाव कर कुछ नए चेहरों को जगह दे सकते हैं। पिछले मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही थी। पहले मैच में बेशक कोहली का बल्ला चला था, लेकिन दूसरे मैच में वह भी रन नहीं बना पाए। इस लिहाज से कुछ बदलाव तय माने जा रहे हैं जिनमें सबसे अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को मौका देना है। इस बात की संभावना है कि पंत तीसरे मैच में टेस्ट पदार्पण करें।
टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है। इसके बाद टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने पर हैं लेकिन मेजबान इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से लीड बना ली है। ऐसे में भारत को सीरीज जीतने के लिए आगामी मुकाबलों में बाजी मारनी ही होगी।