India vs England 1st test match: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी टीम की तरफ से 5 शतक लगे, लेकिन फिर भी उस टीम को हार मिली और ऐसा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में हुआ। लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पास जीतने का शानदार मौका था, लेकिन इस मैच में साफ तौर पर लगा कि अनुभव कितनी बड़ी चीज होती है।
5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए शतक
भारत की तरफ से इस मैच में ऋषभ पंत (134, 118) ने दोनों पारियों में शतक लगाया और इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल (147 रन), यशस्वी जायसवाल (101 रन) और फिर केएल राहुल (137 रन) ने भी शतक लगाया, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने बाजी मार ली और मैच को 5 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम की लुटिया मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों और निचले क्रम के बैटर्स ने डुबो दी। इस मैच में हार के बाद टीम के हेड कोच भारतीय बल्लेबाजों पर भड़के हुए नजर आए।
बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में किया निराश
लीड्स टेस्ट मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजी और फील्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि दुनिया के बेस्ट फील्डर्स ने भी कैच छोड़े हैं। हमारी बल्लेबाजी निराशाजनक रही, अगर हमने पहली पारी में 600 से अधिक रन बनाए होते तो हम हावी हो सकते थे। गिल के बारे में गंभीर ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में हमेशा घबराहट होती है और उन्होंने शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया साथ ही हमें उन्हें समय देना होगा।
तेज गेंदबाजों की बैटरी तैयार करनी होगी
भारतीय गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि हम हर एक टेस्ट मैच के बाद अपने गेंदबाजों पर सवाल नहीं उठा सकते, हम उन्हें कैसे तैयार करेंगे। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना होगा और हमें तेज गेंदबाजों की बैटरी तैयार करनी होगी। आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया था, लेकिन इंग्लिश टीम ने 5 विकेट पर 373 रन बनाकर मैच जीत लिया।