भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर यह है कि रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट हैं और उनके खेलने की संभावना पूरी-पूरी है। रविंद्र जडेजा अपने होम ग्राउंड पर इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक नई जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। दरअसल, ऐसी जानकारी है कि राजकोट टेस्ट में जडेजा को मध्य क्रम में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

जडेजा करेंगे अय्यर और राहुल की कमी पूरी!

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बाहर होने से भारतीय टीम के मध्य क्रम में जिस अनुभव की कमी नजर आ रही है उसे भरने का काम जडेजा कर सकते हैं। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा के लिए यह जिम्मेदारी फाइनल की है। बता दें कि राजकोट में प्री मैच प्रैक्टिस सेशन में जडेजा ने नेट में लंबे समय तक बल्लेबाजी की और उन्हें बैटिंग करते हुए रोहित और द्रविड़ करीब से देख रहे थे।

चेतेश्वर पुजारा ने कैसे अपने खेल को किया बेहतर? फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बल्ले से निकल रहे रन

नंबर 4 या 5 पर बैटिंग कर सकते हैं जडेजा

जडेजा का लंबे समय तक नेट में बैटिंग का अभ्यास करना और फिर रोहित और द्रविड़ का उनपर निगरानी रखना इस बात का संकेत है कि राजकोट टेस्ट में जडेजा बैटिंग ऑर्डर में उपर आएंगे। हैदराबाद टेस्ट में छठे नंबर पर बैटिंग करने वाले जडेजा राजकोट में नंबर 4 या फिर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। टीम मैनेजमेंट जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में एक दशक के अनुभव को मध्य क्रम में सही रूप में इस्तेमाल करना चाहता है।

हैदराबाद टेस्ट में जडेजा ने खेली थी अच्छी पारी

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतर ऑलराउंडर तो हैं ही साथ ही साथ एक बल्लेबाज के रूप में जडेजा कई मौकों पर उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में भी 87 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने उस मैच में 5 विकेट भी चटकाए थे। टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा हाल के दिनों घर से बाहर भारत के संकटमोचक साबित हुए हैं।

IND vs ENG: इंग्लैंड ने ठुकराया तो राहुल द्रविड़ ने दिया मौका, नेट सेशन में टीम इंडिया के हेड कोच ने बना दिया इस अंग्रेज का दिन

जडेजा मध्य क्रम के कद वाले खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के नहीं होने से भारत का मध्य क्रम कमजोर हुआ है इसलिए जडेजा उस कद के खिलाड़ी है जो मध्य क्रम को मजबूत दे सकते हैं। जडेजा ने पिछले 4-5 साल में टेस्ट फॉर्मेट में शीर्ष क्रम के फेल होने के बाद अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में 2018 के बाद से न्यूनतम 500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में जडेजा सबसे ज्यादा औसत वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा हैं। पिछले 5 साल में जडेजा का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 55.79 रहा है जो उनके करियर स्ट्राइक रेट 59.78 से थोड़ा कम है।