भारत ने शुक्रवार 26 जनवरी 2024 को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में दूसरे दिन स्टम्प तक 110 ओवर में 7 विकेट पर 421 रन बना लिए। खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रमश: 81 और 35 रन पर नाबाद थे। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और जो रूट ने दो-दो विकेट लिए। दूसरे दिन की शुरुआत एक विकेट पर 119 रन से करने वाले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 175 रन की बढ़त बना ली है।
जडेजा और अक्षर पटेल नाबाद
भारत के 9 बल्लेबाजों में से 3 ने 80 रन से ज्यादा बनाए। इनमें से एक (रविंद्र जडेजा) अब भी नाबाद है। भारत की ओर से पांच अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं। तीन फ्रंटलाइन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बावजूद जो रूट ही थे जो आज उनके सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया। केएल राहुल को लगभग शून्य पर आउट कर ही दिया था, भरत को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
जो रूट ही असरदार दिखे
जो रूट की गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज कुछ गलत शॉट लगाने को मजबूर हुए। दो अनुभवहीन स्पिनर निरंतर नहीं थे। जैक लीच का स्पैल आज लंबा नहीं रहा। ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए। इसके बावजूद भारत इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है।
गुजरात के दोनों बल्लेबाजों (रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल) अभी और रनों के भूखें दिखाईं दे रहे हैं। टीम इंडिया की बढ़त 200 के करीब पहुंच रही है। इंग्लैंड की टीम जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उसके लिए इस बढ़त को पार करना आसान नहीं होगा।
जडेजा ने 40 गेंद में ठोक दिए थे 35 रन
रविंद्र जडेजा जब क्रीज पर उतरे तो केएल राहुल अच्छी लय में थे और इस बाएं हाथ के हरफनमौला ने शुरुआती 40 गेंद में 35 रन जोड़कर आक्रामक शुरुआत की। भारत ने इस तरह धीरे धीरे बढ़त बनाना शुरू किया। केएल राहुल 123 गेंद का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए, जिससे जडेजा ने अपनी आक्रामकता पर लगाम कसी और परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी करना शुरू किया, क्योंकि तब भारत की बढ़त महज 42 रन की थी।
रविंद्र जडेजा ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई और इंग्लैंड के गेंदबाज जब भी गलती करते, उन्हें खिलाफ शॉट लगाने से नहीं चूके। वह अब तक अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं। इस ऑलराउंडर ने बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले पर लॉन्ग ऑन पर और जैक लीच पर छक्का जड़ा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जोश दिखाते हुए गेंदबाजी की और पूरे दिन अपील करते रहे।