विराट कोहली विशुद्ध बल्लेबाज हैं, लेकिन कई मौकों पर वह गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए हैं। कोहली पार्ट-टाइम बॉलर हैं और उन्हें कई बार बेहद विषम परिस्थिति में इस्तेमाल किया जाता है जैसा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच के दौरान हुआ। इस मैच में जब टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए तब कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंद सौंपी और फिर उन्होंने पांड्या का ओवर पूरा किया। विराट कोहली ने इस मैच में 3 गेंद फेंकी और 2 रन दिए। हालांकि वनडे में उन्होंने 6 साल के बाद गेंदबाजी की।
वर्ल्ड कप में पहले भी कर चुके हैंं गेंदबाजी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने से पहले विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में आखिरी बार साल 2015 वर्ल्ड कप में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और यह सेमीफाइनल मुकाबला था। इस मैच में उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी की थी और 7 रन दिए थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने इससे पहले दो बार साल 2011 में गेंदबाजी की थी। वनडे वर्ल्ड कप 2011 में उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बॉलिंग की थी और एक ओवर में 6 रन दिए थे। वहीं साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला था और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में 6 रन दिए थे।
विश्व कप मैच में विराट कोहली ने कब-कब की गेंदबाजी
0/6 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011 (क्वार्टर फाइनल)
0/6 (1) बनाम एसएल, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 (फाइनल)
0/7 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015 (सेमीफाइनल)
0/2(3 गेंद) बनाम बांग्लादेश, पुणे, 2023 (लीग मैच)
वनडे में विराट कोहली का गेंदबाजी में रिकॉर्ड
वनडे प्रारूप की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक खेले 285 मैचों की 49 पारियों में 107. 2 ओवर फेंके हैं। इनमें उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका है और उनके नाम पर कुल 4 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इन ओवर्स में 667 रन दिए थे और वनडे में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 15 रन देकर एक विकेट रहा है साथ ही उनका इकानॉमी रेट 6.21 का रहा है।